Skip to main content

प्रीति तट

प्रीति तट ......

प्रेम ! एक यात्रा , इस तट से उस तट तक। अपने हिये से उनके हिय तक .....इस तट मैं हूँ अपने हिय की प्यास लिये , तडप लिये पीडा विरह वेदना लिये ......उस तट केवल प्रियतम और उनका हिय । सब कहते प्रेम मैं से तू तक की यात्रा .......पर ये कोई ना कहता कि तू होना क्या ! मैं से तुम होना है , मेरी तडप से तुम्हारी तडप ......मेरी प्यास से तुम्हारी प्यास .........मेरे ह्रदय से तुम्हारा ह्रदय हो जाना  .............." कन्हैया तुम्हें इक नजर देखना है , जिधर तुम छिपे हो उधर देखना है " ............ना यह प्रीत का राग नहीं , प्रीत तो नित पुकारती , जिधर देखते हो उधर देखना है ....प्रेम कब ये कहे , कि इधर देखो .........कबहुँ उन्हें ना देख , देखा है उधर , जिधर वे देख रहे ! प्यारे तुम जिधर देख रहे हो , उस तृषित दृष्टि में मुझे विलीन कर लो ........यही प्रेम का अद्वैत है , प्रेम प्रियतम से पृथक रहता ही नहीं (प्रेमी नहीं प्रेम , क्योंकी सत्ता प्रेम की होती है प्रेमी की नहीं ) । प्यारे की प्यास , प्यारे का आनन्द ,प्यारे की प्रतीक्षा ,प्यारे की लालसा यूँ समायी रहती , ज्यूँ पिचकारी में रंग ..........पिचकारी में रंग ! ......हाँ कबहुं लाल कबहुँ नील कबहुँ पीत , जो रंग भरा जावे वही सामने वाले को अपने में रंग देता ......बस यही प्रीति का विलास , जो रस प्यारे में उमगे वही ........अपनी प्यास से जब प्रियतम की प्यास तक पहुँचें , तब खिलेगी उनकी अनन्त तृषा ............उनका अनन्त सुख , तब अपनी आँखिन ते नाय , उनके नैनन ते दीख पडेगो , उनको सुखसदन ..........विरहित वे होंगे और विरहानल में दग्ध होवेगो कौन !...........दरस वे करेंगे और रससिक्त होवेगो  कौन !.....वही जो इस तट से उस तट तक पहुँचेगो । प्रीती तट तक पहुँचेगो.....

Comments

Popular posts from this blog

निभृत निकुंज

निभृत निकुंज , निकुंज कोई रतिकेलि के निमित्त एकांतिक परम एकांतिक गुप्त स्थान भर ही नहीं , वरन श्रीयुगल की प्रेममयी अभिन्न स्थितियों के दिव्य भाव नाम हैं । प्रियतम श्यामसु...

रस ही रस लीला भाव

रस ही रस लीला भाव नवल नागरी पिय उर भामिनी निकुंज उपवन में सखियों सहित मंद गति से धरा को पुलकित करती आ गयी हैं ॥ प्रिया के मुखकमल की शोभा लाल जू को सरसा रही है ॥ विशाल कर्णचुम्ब...

युगल नामरस अनुभूति (सहचरी भाव)

युगल रस अनुभूति (सहचरी भाव) सब कहते है न कि प्रियतम के रोम रोम से सदा प्रिया का और प्रिया के रोम रोम से सदा प्रियतम का नाम सुनाई पडता है ॥ परंतु सखी युगल के विग्रहों से सदैव युगल...