Skip to main content

आहा .....री सखी बडों सुख पिय निरखन में

*आहा .....री सखी बडों सुख पिय निरखन में ...*

हां री, मेरी प्यारी सखी बडा ही सुख है री प्यारे को निरखने में । तू कभी निरखी है उन्हें । कभी देखा है उन कोटि-कोटि  प्राण सुकोमल नवल नवघन सुंदर ललित किशोर को अपनी प्राण संजीवनी प्रिया को भावमय प्रेम पूरित नेत्रों से अनवरत निहारते हुये । आह री ......देख तो जरा उनके मुखकमल का हास्य देख तो जरा सखी उन प्रफुल्लित कमल लोचनो का विलास देख तो तनिक उन मधुर अधरों का विकास । हां री सखी यही तो जीवन है अपना उनका सुख । देख न प्यारी तू देखती काहे नहीं मोहे तो ऐसा लागे कि मेरा जीवन ही उनके सुख पर टिका है री । उनका सुख ही तो मेरे प्राणों की मात्र संजीवनी है । जब वे अपनी प्राण संपदा को निर्निमेष नेत्रों से निहारते हैं तो इन प्राणों में चेतना का प्रवाह होने लगता है । उन्हें देख यू लागे है कि जैसै उनके कमलदल लोचन मधुकर होकर अतल रस सिंधु में डूब गये हैं । जी चाहता है कि वे नयन मधुकर कभी न निकसे रससागर से सदा यूं हि निमग्न रह कर निमग्न रहें । प्यारी सखी कैसै कहुं तुझसे कि क्या चाहता ये हृदय । जानती है ये श्वासें क्यों चलती हैं क्योंकि वे सुखी हैं उनका सुख ही तो हमारे प्राणों की डोरी है री ॥ देख तो तनिक अपने प्राणों को अपने प्राणों को निरखते हुये । देख तो री ......। जयजय श्रीश्यामाश्याम जी

Comments

Popular posts from this blog

निभृत निकुंज

निभृत निकुंज , निकुंज कोई रतिकेलि के निमित्त एकांतिक परम एकांतिक गुप्त स्थान भर ही नहीं , वरन श्रीयुगल की प्रेममयी अभिन्न स्थितियों के दिव्य भाव नाम हैं । प्रियतम श्यामसु...

रस ही रस लीला भाव

रस ही रस लीला भाव नवल नागरी पिय उर भामिनी निकुंज उपवन में सखियों सहित मंद गति से धरा को पुलकित करती आ गयी हैं ॥ प्रिया के मुखकमल की शोभा लाल जू को सरसा रही है ॥ विशाल कर्णचुम्ब...

युगल नामरस अनुभूति (सहचरी भाव)

युगल रस अनुभूति (सहचरी भाव) सब कहते है न कि प्रियतम के रोम रोम से सदा प्रिया का और प्रिया के रोम रोम से सदा प्रियतम का नाम सुनाई पडता है ॥ परंतु सखी युगल के विग्रहों से सदैव युगल...