Skip to main content

प्रीति की कलियाँ प्यारी सखियाँ

*प्रीति की कलियाँ प्यारी सखियाँ*

*सखी जिसकी प्राणछवि है यह यह युगल श्रीपियप्यारी । नित पगी रहती है , सम्पुर्ण प्राणों से अपने प्राण प्यारे युगल की सेवालालसा में*

हलरावे दुलरावे नित प्राणों से लाड लडावे । 
निज प्राणों की प्रतिमाओं सी युगल छवि पर बलि बलि जावे ॥

*सखी जिसके गीत है युगल का प्रेम और जीवन है युगल सुख*

युगल प्रेम के गीत ये गाती लहराती मुस्काती नवल प्रेम के पुष्प खिलातीं ॥ 
परम त्याग की मूर्ति मनोहर ये युगल सुख में सब सुख पातीं ॥

*सखी परा-अपरा हो , प्राकृत- अप्राकृत , सर्व विधि से सेवामयी सेवा ही होती हुई*

कभी मंद पवन होकर ये रति श्रम बिंदु सुखातीं ।
कभी रस बिंदु बन बरस गगन से अतिशय मोद छलकातीं ॥

*सखी नव भावों की मालिका , नित नव भाव श्रृंगार श्रीयुगल विहार का*

नित नव मिलन हित साज सजाती  नित नव क्रीड़ा विपुल रचातीं ।
नित नवीन श्रृंगार धरा प्यारी को प्यारे के हिय को सरसातीं ॥

*सखी लाडलीलाल लाल को मधुरता देती और डूबी रहती उनके सरस् मधुमय अमृत सिन्धु में*

कभी प्यारी का मान बढाती कभी पिय से मनुहार करातीं ।
छिप जातीं नित प्रीति निशा में फिर भोर पुनः मुस्कातीं ॥

*सखी जो है नित नव युगल श्री उज्ज्वलनीलमणि के समस्त भावश्रृंगार के नवनव रँग*

नन्हें शिशु सों भोले युगल हित  प्रीति रीति नित नवल सिखातीं ।
नित रंग नवीन भरें ये नित नव रसपान करातीं ॥

*सखी रागिनियाँ अनुरागियाँ नवरंगबिहारिणी बिहारी जु की , सखी रागिनी प्यारिजु के राग की नवनव अनुरागमयी कलियाँ*

छेड़ राग रागिनियाँ सुंदर मन माहीं उमंग सरसातीं । 
रास रंग की धूम मचातीं नित्य युगल को मोद करातीं ॥

*सखी युगल के नयनों , प्राणेशप्यारी के बाह्य भीतर के स्पंदन पर थिरकती ताल सी*

गातीं देकर सुंदर तान करतीं नृत्य ललित ललाम ।
प्रेम सुवासित युगल हृदय को देतीं ये परम विश्राम ॥
*जयजय श्रीश्यामाश्याम जी*

Comments

Popular posts from this blog

निभृत निकुंज

निभृत निकुंज , निकुंज कोई रतिकेलि के निमित्त एकांतिक परम एकांतिक गुप्त स्थान भर ही नहीं , वरन श्रीयुगल की प्रेममयी अभिन्न स्थितियों के दिव्य भाव नाम हैं । प्रियतम श्यामसु...

रस ही रस लीला भाव

रस ही रस लीला भाव नवल नागरी पिय उर भामिनी निकुंज उपवन में सखियों सहित मंद गति से धरा को पुलकित करती आ गयी हैं ॥ प्रिया के मुखकमल की शोभा लाल जू को सरसा रही है ॥ विशाल कर्णचुम्ब...

युगल नामरस अनुभूति (सहचरी भाव)

युगल रस अनुभूति (सहचरी भाव) सब कहते है न कि प्रियतम के रोम रोम से सदा प्रिया का और प्रिया के रोम रोम से सदा प्रियतम का नाम सुनाई पडता है ॥ परंतु सखी युगल के विग्रहों से सदैव युगल...